तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
राजधनवार. आइपीपीइ के अंतर्गत सोमवार को राजधनवार प्रशिक्षण भवन में बीपीटी सदस्यों के दूसरे चरण का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. इस क्रम में हेमरोडीह, जरीसिंगा, जरुआडीह, करगाली, कैलाढाब, केन्दुआ, लाल बाजार, पंचरूखी, पंडरिया, सिरसाय आदि 19 पंचायतों के प्रेरक, रोजगार सेवक, महिला मजदूर, जनसेवक, पंचायत सेवक आदि ने भाग लिया. इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को […]
राजधनवार. आइपीपीइ के अंतर्गत सोमवार को राजधनवार प्रशिक्षण भवन में बीपीटी सदस्यों के दूसरे चरण का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. इस क्रम में हेमरोडीह, जरीसिंगा, जरुआडीह, करगाली, कैलाढाब, केन्दुआ, लाल बाजार, पंचरूखी, पंडरिया, सिरसाय आदि 19 पंचायतों के प्रेरक, रोजगार सेवक, महिला मजदूर, जनसेवक, पंचायत सेवक आदि ने भाग लिया. इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को मनरेगा के तहत 2015-16 के लिए कार्ययोजना तथा श्रम बजट बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर बीपीओ उज्ज्वल किशोर समेत प्रशिक्षक के रूप में जिला मत्स्य विभाग के खुर्शीद हाबी तथा एसी लाल मौजूद थे.