सफाई अभियान चलायेंगे साक्षरता प्रेरक
राजधनवार. धनवार प्रखंड परिसर में साक्षरता प्रेरकों की बैठक सोमवार को बीपीएम बालेश्वर यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीइइओ हरि प्रसाद ठाकुर ने लोक शिक्षा केंद्रों के नियमित संचालन पर जोर दिया. प्रेरकों को 21 से 25 अक्तूबर तक स्वच्छ भारत अभियान के तहत केंद्रों में सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. […]
राजधनवार. धनवार प्रखंड परिसर में साक्षरता प्रेरकों की बैठक सोमवार को बीपीएम बालेश्वर यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीइइओ हरि प्रसाद ठाकुर ने लोक शिक्षा केंद्रों के नियमित संचालन पर जोर दिया. प्रेरकों को 21 से 25 अक्तूबर तक स्वच्छ भारत अभियान के तहत केंद्रों में सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. साथ ही जन-धन योजना के तहत साक्षरता कर्मियों का बैंक में खाता भी खुलवाने की बात कही. इस दौरान बीइइओ ने विशेष महिला बुनियादी साक्षरता कार्यक्रम के तहत सभी प्रेरकों को 25-25 महिलाओं को चिह्नित कर साक्षर करने का आदेश भी दिया. मौके पर सुधीर सिंह, श्रीकांत पांडेय, सुनैना देवी, रामकुमार पंाडेय आदि मौजूद थे.