निवर्तमान विधायक ने किया नाली का उद्घाटन
चित्र परिचय : 23.गिरिडीह. गिरिडीह के निवर्तमान विधायक निर्भय कुमार शहाबादी ने सोमवार को पचंबा में विधायक मद से निर्मित नाली का उद्घाटन किया. श्री शहाबादी ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में विकास के कार्यों को धरातल पर उतारने का काम किया है. पूरे विधायक काल में क्षेत्र की जनता से जुड़ा रहा. जनता […]
चित्र परिचय : 23.गिरिडीह. गिरिडीह के निवर्तमान विधायक निर्भय कुमार शहाबादी ने सोमवार को पचंबा में विधायक मद से निर्मित नाली का उद्घाटन किया. श्री शहाबादी ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में विकास के कार्यों को धरातल पर उतारने का काम किया है. पूरे विधायक काल में क्षेत्र की जनता से जुड़ा रहा. जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर सक्रिय रहा. सड़क से लेकर सदन तक विकास हेतु लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेे पूर्ण बहुमत संपूर्ण विकास का नारा दिया है. साथ ही कांग्रेस मुक्त शासन बनाने की अपील की है. कहा कि प्रदेश में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो राज्य का संपूर्ण विकास होगा. मौके पर दीपक स्वर्णकार, गोविंद साव, हब्लु गुप्ता, गोविंद साव, विजय साव आदि उपस्थित थे.