24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Abua Housing Scheme : फुलजोरी पंचायत में स्वीकृत 161 लाभुकों को नहीं मिली पहली किस्त

Abua Housing Scheme : विभागीय उदासीनता व अन्य प्रशासनिक पेंच के कारण अबुआ आवास योजना के 161 लाभुक स्वीकृति के बाद भी प्रथम किस्त से वंचित हैं. मामला फुलजोरी पंचायत का है.

विभागीय उदासीनता से लाभुकों में व्याप्त है नाराजगी

विभागीय उदासीनता व अन्य प्रशासनिक पेंच के कारण अबुआ आवास योजना के 161 लाभुक स्वीकृति के बाद भी प्रथम किस्त से वंचित हैं. मामला फुलजोरी पंचायत का है. हालांकि मामला संज्ञान में आते ही बीडीओ ने प्रखंड समन्वयक, मुखिया व पंचायत सचिव को फटकार लगाते हुए अविलंब कागजी प्रक्रिया पूरी कर लाभ देने का निर्देश दिया है.

लाभुकों का हुआ है जिओ टैग

जानकारी के अनुसार फुलजोरी पंचायत में 2024-25 में रैंक के अनुसार 161 व्यक्तियों का अबुआ आवास स्वीकृत हुई है. इसमें कई लाभुकों का जिओ टैग हो चुका है, रेकड़ जमा कर दिया गया है, लेकिन अभी तक किसी को भी पहली किस्त की राशि नहीं मिली है. विभागीय उदासीनता के कारण लाभुकों में रोष है. सामाजिक कार्यकर्ता मो ताहिर ने बताया कि प्रतापपुर के मो नसरुद्दीन, रजाउल अंसारी, असरफ अंसारी, एनुल अंसारी समेत कई ऐसे लाभुक हैं जिनका मिट्टी का घर है जबकि कई झोपड़ी नुमा मकान में रहने को मजबूर हैं.

मामला संज्ञान में आया है, होगी त्वरित कार्रवाई : बीडीओ

बीडीओ निसात अंजुम ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. उक्त पंचायत में नए पंचायत सचिव के जाने के कारण कुछ परेशानी हुई है. हालांकि कुछ लाभुकों का रेकड़ पूरा है. इसे एफटीओ के लिए अग्रसारित किया गया है. मुखिया, पंचायत सचिव व प्रखंड समन्वयक को बुलाकर अविलंब अपूर्ण रेकड़ को पूर्ण करते हुए जिओ टैग कर एफटीओ के लिए अग्रसारित करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें