डीइओ ने किया तीन उच्च विद्यालयों का औचक निरीक्षण
गिरिडीह. जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने मंगलवार को बेंगाबाद प्रखंड के तीन उच्च विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बेंगाबाद में स्वच्छता अभियान का पालन भलीभांति नहीं किये जाने पर डीइओ ने प्रधानाध्यापक को कई निर्देश दिये. डीइओ ने कहा कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय सलैया के निरीक्षण के दौरान […]
गिरिडीह. जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने मंगलवार को बेंगाबाद प्रखंड के तीन उच्च विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बेंगाबाद में स्वच्छता अभियान का पालन भलीभांति नहीं किये जाने पर डीइओ ने प्रधानाध्यापक को कई निर्देश दिये. डीइओ ने कहा कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय सलैया के निरीक्षण के दौरान स्कूल के तीन शिक्षक चुनाव प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए अन्यत्र जाने की सूचना मिली. इसके बाद उन्होंने प्लस टू उच्च विद्यालय बेंगाबाद का निरीक्षण किया. इस दौरान डीइओ ने विद्यालय विकास समिति की बैठक में शिरकत की और विद्यालय के सभी रिकॉर्ड की जांच की. डीइओ ने विभागीय लिपिक को निर्देश दिया गया कि वित्त नियमावली का पालन करते हुए विद्यालय संचालन में प्रधानाध्यापक की मदद करें.