विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने किया कई गांवों का दौरा
टेलीफोन की लचर व्यवस्था पर जतायी चिंता चित्र परिचय: 16- ग्रामीणों से रूबरू होते विधायक निजामुद्दीन अंसारी तिसरी. धनवार विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने मंगलवार को तिसरी प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित गांव थानसिंहडीह, नारोटांड़, सेवाटांड़, पनियाय, छतरमार, बरदोनी, लोकाय, चरकी, बलबली, रंगमटिया, चंदौरी आदि का दौरा किया. चंदौरी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक निजामुद्दीन […]
टेलीफोन की लचर व्यवस्था पर जतायी चिंता चित्र परिचय: 16- ग्रामीणों से रूबरू होते विधायक निजामुद्दीन अंसारी तिसरी. धनवार विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने मंगलवार को तिसरी प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित गांव थानसिंहडीह, नारोटांड़, सेवाटांड़, पनियाय, छतरमार, बरदोनी, लोकाय, चरकी, बलबली, रंगमटिया, चंदौरी आदि का दौरा किया. चंदौरी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक निजामुद्दीन ने कहा कि औचक निरीक्षण में थानसिंहडीह उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय तथा बलबली व डुमरझारा प्राथमिक विद्यालय बंद मिला. इसकी शिकायत डीइओ व डीएसइ से की जायेगी. इस दौरान चरकी व बलबली के ग्रामीणों ने वृद्धा पेंशन नहीं मिलने की भी शिकायत की. ग्रामीणों ने कहा कि बिजली, पोल व तार तो खींचा गया है परंतु फीडर में छह माह से बिजली नहीं है. पुल का निर्माण का कार्य भी धीमी गति से हो रहा है. विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उच्चाधिकारियों से बात कर वृद्धा पेंशन दिलायी जायेगी. तिसरी पहुंच कर विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों से भी बात की. इस दौरान विधायक ने टेलीफोन की लचर व्यवस्था पर चिंता जतायी और लैंड लाइन सेवा को दुरुस्त करने की भी मांग की. मौके पर उनके साथ झाविस के अध्यक्ष कंचन कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष मुरली वर्णवाल, उमेश राम, मतियूष हेंब्रम, नईम अंसारी, सनाउल्लाह, राजू विश्वकर्मा, अहमदउद्दीन, करीम अंसारी, हकीम अंसारी, हाफिज मनौवर, कारू यादव, मनोज यादव आदि मौजूद थे.