कुंडलहारी ने जमाया डॉ सुनील सिंह खेल टूर्नामेंट पर कब्जा

गांडेय को 1-0 गोल से किया पराजितजिप सदस्य व थाना प्रभारी ने किया पुरस्कृतचित्र परिचय-10. खिलाडि़यों से परिचय लेते जिप सदस्य व अन्य,11. फाइनल में पहुंची टीम के साथ अतिथि व आयोजक समिति के सदस्यगांडेय. रोमांचक मुकाबले में गांडेय को 1-0 गोल से पराजित कर कुंडलहारी ने डॉ. सुनील सिंह खेल टूर्नामेंट पर कब्जा जमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:04 PM

गांडेय को 1-0 गोल से किया पराजितजिप सदस्य व थाना प्रभारी ने किया पुरस्कृतचित्र परिचय-10. खिलाडि़यों से परिचय लेते जिप सदस्य व अन्य,11. फाइनल में पहुंची टीम के साथ अतिथि व आयोजक समिति के सदस्यगांडेय. रोमांचक मुकाबले में गांडेय को 1-0 गोल से पराजित कर कुंडलहारी ने डॉ. सुनील सिंह खेल टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया. डॉ. सुनील कुमार सिंह प्रभारी खेल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के पूर्व गांडेय व कुंडलहारी की टीम के खिलाडि़यों के साथ जिप सदस्य अर्जुन बैठा, थाना प्रभारी डीके वर्मा आदि ने परिचय लिया. पुरस्कार वितरण समारोह में जिप सदस्य अर्जुन बैठा ने विजेता व थाना प्रभारी डीके वर्मा ने उप विजेता टीम व तृतीय स्थान पर रहे काशीडीह की टीम को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस के शर्मा ने पुरस्कृत किया. मौके पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद वर्मा, सचिव मुन्ना मंडल, उपाध्यक्ष मो. साकिर, कोषाध्यक्ष शिवनारायण मंडल, हाजी मास्टर उसमान, पंसस प्रमोद पंडित, रेफरी अनुग्रह स्वामी, नरेश तुरी, सूर्या कुमार, ब्रह्मदेव रजक, बबलू गुप्ता, राकेश रंजन, महेश रजक, टुनटुन रवानी, मनोज हाजरा, भरत बैठा, एसबी ओझा, राजेश सिन्हा, जितेंद्र रजक, वीरेंद्र रजक समेत कई मौजूद थे. इस दौरान टूर्नामेंट में चतुर्थ स्थान पर रहे टोपैया की टीम को जिप सदस्य सह टूर्नामेंट के संयोजक अर्जुन बैठा ने 501 रुपये नगद पुरस्कार दिया. इसके अलावा फाइनल मैच में पहला गोल करने वाले मिहिलाल सोरेन को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की क्रीड़ा शिक्षिका ललिता बाड़ा ने पुरस्कार स्वरूप 501 रुपये दिया. साथ ही मैन ऑफ द सीरीज का खिताब पाने वाले कृष्णा को शिक्षा निकेतन के प्राचार्य संतोष पंडित ने पुरस्कृत किया.

Next Article

Exit mobile version