बदलाव के मूड में है गांडेय विस क्षेत्र की जनता : राजेश

चित्र परिचय : 12. बैठक में शामिल माले नेता व अन्यगिरिडीह. भाकपा माले नेता सह जिप सदस्य राजेश यादव ने कहा कि गांडेय विस क्षेत्र की जनता विकास के लिए बदलाव के मूड में है. यहां के जनप्रतिनिधियों ने जनता को ठगने का काम किया है. अब क्षेत्र की जनता विकास को लेकर माले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:04 PM

चित्र परिचय : 12. बैठक में शामिल माले नेता व अन्यगिरिडीह. भाकपा माले नेता सह जिप सदस्य राजेश यादव ने कहा कि गांडेय विस क्षेत्र की जनता विकास के लिए बदलाव के मूड में है. यहां के जनप्रतिनिधियों ने जनता को ठगने का काम किया है. अब क्षेत्र की जनता विकास को लेकर माले के साथ आ रही है. उक्त बातें उन्होंने मंगलवार को सदर प्रखंड के पालमो पंचायत अंतर्गत बराकर गांव में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि जनविरोधी पार्टी के नेता कभी क्षेत्र का विकास नहीं कर सकते हैं. जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की उपेक्षा कर मुट्ठी भर लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया है. जनता के बुनियादी सवाल जस के तस हैं. उन्होंने कहा कि संगठन बना कर महेंद्र सिंह के रास्ते चल कर ही क्षेत्र की तसवीर बदली जा सकती है. बैठक की अगुआई प्रखंड प्रभारी महताब अली मिर्जा, राजेंद्र राय तथा राजकिशोर यादव ने की. इस दौरान शाहनवाज खान के नेतृत्व में दर्जनाधिक लोगों ने विकास के लिए माले में शामिल होने की घोषणा की. बैठक में फरीद अंसारी, फिरोज खान, प्रमोद कुमार गुप्ता, रामधनी तुरी, शंकर केसरी, शंकर साव, सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र राय, सीमा देवी, गोखुल पांडेय, किशुन सिंह, द्वारिका दास, शिवलाल, नाजीम अंसारी आदि उपस्थित थे.