धनतेरस में दुकानों में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़

जिले में 25 करोड़ का हुआ कारोबार स्टेट बैंक ने बेचा 78 ग्राम सोना चित्र परिचय: 3, 4, 5, 6- धनतेरस को लेकर खरीदारी करते लोग गिरिडीह. धनतेरस के अवसर पर मंगलवार को गिरिडीह बाजार में जमकर खरीदारी हुई. दोपहिया वाहन समेत इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स खरीदने के लिए दोपहर बाद बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी. कचहरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:04 PM

जिले में 25 करोड़ का हुआ कारोबार स्टेट बैंक ने बेचा 78 ग्राम सोना चित्र परिचय: 3, 4, 5, 6- धनतेरस को लेकर खरीदारी करते लोग गिरिडीह. धनतेरस के अवसर पर मंगलवार को गिरिडीह बाजार में जमकर खरीदारी हुई. दोपहिया वाहन समेत इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स खरीदने के लिए दोपहर बाद बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी. कचहरी चौक, मकतपुर रोड, मुसलिम बाजार, बड़ा चौक में दुकानदारों ने स्टॉल लगाया था. स्टॉल में इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स की भरमार थी, वहीं कांसा व पीतल के बरतन समेत फ्रिज, कूलर, कंप्यूटर, वाशिंग मशीन, मोबाइल सेट, लैपटॉप, टीवी का भी स्टॉल सजा. शहरी क्षेत्र में करीब आठ करोड़ के दोपहिया वाहन देखते ही देखते बिक गये, जबकि सोना चांदी समेत इलेक्ट्रॉनिक्स गुड के करीब दो करोड़ का कारोबार हुआ. इलेक्ट्रॉनिक्स गुड समेत सोना-चांदी के जेवरात व बरतन खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अधिकतर स्टॉल में पैर रखने की भी जगह नहीं थी. पूरे बाजार में जाम का नजारा लगा रहा. लोगों ने जमकर खरीददारी की. भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा ने 78 ग्राम सोना बेचा. इसकी कीमत दो लाख 30 हजार आंकी गयी है. स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक बी उदयशंकर राव के अनुसार स्टेट बैंक ने धनतेरस के अवसर पर यह कारोबार किया. हालांकि इस वर्ष बैंक ऑफ इंडिया ने सोना का कारोबार नहीं किया. इधर जिले के अन्य जगहों में 15 करोड़ के कारोबार हुए. इसमें वाहन समेत इलेक्ट्रॉनिक्स गुड शामिल है. प्रमुख रूप से जिले के राजधनवार, सरिया, बगोदर, इसरी-डुमरी, बेंगाबाद, गांडेय में भी धनतेरस के अवसर पर जमकर खरीदारी हुई.

Next Article

Exit mobile version