अधिवक्ता की याद मेंपौधरोपण
गिरिडीह. ग्लोबल वार्मिंग के खतरों से दुनिया को बचाने के लिए वन व पर्यावरण प्रेमी संघ ने पूरे जिले में वृक्ष गंगा अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत बुधवार को अधिवक्ता विनय प्रसाद सिन्हा की स्मृति में पौधरोपण किया गया और कृष्णानगर स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया. […]
गिरिडीह. ग्लोबल वार्मिंग के खतरों से दुनिया को बचाने के लिए वन व पर्यावरण प्रेमी संघ ने पूरे जिले में वृक्ष गंगा अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत बुधवार को अधिवक्ता विनय प्रसाद सिन्हा की स्मृति में पौधरोपण किया गया और कृष्णानगर स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कृषि विभाग भागलपुर के निदेशक रामकिशोर प्रसाद ने कहा कि उनके भाई की स्मृति में किया गया पौधरोपण यादगार रहेगा. यह बहुत ही सराहनीय व प्रशंसनीय कार्य है. संघ के संयोजक शिवशंकर गोप ने कहा कि अगर फलदार पौधे लगाये जायें तो दो-तीन वर्षों के अंदर इससे लाभ मिलना शुरू हो जाता है. कार्यक्रम में डॉ कुलदीप नारायण, बलराम यादव, कौशल्या देवी, लक्ष्मी महथा, डॉ कमला सिन्हा, अंकित कुमार, राजेश पांडेय, डॉ संदीप, सत्यनारायण झुनझुनवाला आदि उपस्थित थे.