माले की बैठक में कई निर्णय
देवरी. भाकपा माले चतरो लोकल कमेटी की बैठक बुधवार को चतरो स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता त्रिभुवन सिंह ने की. बैठक में चतरो, गादीदिघी एवं परसाटांड़ पंचायत के सभी बूथों पर बूथ मोरचा का गठन एवं बूथ सम्मेलन करने तथा पंचायतों में अभियान चला कर पांच हजार मतदाताओं से संपर्क करने […]
देवरी. भाकपा माले चतरो लोकल कमेटी की बैठक बुधवार को चतरो स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता त्रिभुवन सिंह ने की. बैठक में चतरो, गादीदिघी एवं परसाटांड़ पंचायत के सभी बूथों पर बूथ मोरचा का गठन एवं बूथ सम्मेलन करने तथा पंचायतों में अभियान चला कर पांच हजार मतदाताओं से संपर्क करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान लखी पांडेय एवं प्रमोद कुमार भाकपा माले में शामिल हुए. बैठक में प्रखंड सचिव राम किशुन यादव, जाहो दास, मुंशी मियां, दुखी दास, सीनो दास, डोमन दास, मीना देवी, पोखनी देवी, सुखदेव सिंह, निर्मल सिंह, डोमन साव, मोहन सिंह, मांझो सिंह, लक्ष्मण राणा, बुधन सिंह आदि मौजूद थे.