इत्तेहादे मिल्लत कॉन्फ्रेंस आज

राजधनवार. घोड़थंभा महबूब चौक में इत्तेहादे मिल्लत कॉन्फ्रेंस का आयोजन 23 अक्तूबर को होगा. इसमें शायर व खतीब फाजिले संस्कृत अल्लामा कुतुबुद्दीन चतुर्वेदी, कारी निसार कलकतवी, मौलाना नोमान अख्तर जमाली समेत कई खतीब शिरकत करेंगे. साथ ही शायर दिलकश, हबीबुल्लाह फैजी, जफर अकील, दिलबर शाही, महबूब फैजी, मुबारक हुसैन मुबारक, फिरोज अख्तर कलकतवी, संजर कलकतवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:04 PM

राजधनवार. घोड़थंभा महबूब चौक में इत्तेहादे मिल्लत कॉन्फ्रेंस का आयोजन 23 अक्तूबर को होगा. इसमें शायर व खतीब फाजिले संस्कृत अल्लामा कुतुबुद्दीन चतुर्वेदी, कारी निसार कलकतवी, मौलाना नोमान अख्तर जमाली समेत कई खतीब शिरकत करेंगे. साथ ही शायर दिलकश, हबीबुल्लाह फैजी, जफर अकील, दिलबर शाही, महबूब फैजी, मुबारक हुसैन मुबारक, फिरोज अख्तर कलकतवी, संजर कलकतवी आदि भी अपना जलवा बिखेरेंगे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में नबीबे आजम अख्तर रजा हबीबी, हसन रजा अतहर, इकबाल दानिश आदि जुटे हुए हैं. यह जानकारी डॉ. जाकीर हुसैन अंसारी ने दी.