चौकीदार-दफादार कर्मचारी संघ ने दिया धरना

चित्र परिचय: 7- समाहरणालय परिसर में धरना देते चौकीदार-दफादार संघ के सदस्यगिरिडीह. आठ माह से बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर चौकीदार-दफादार कर्मचारी संघ के सदस्यों ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. धरना के दौरान डीसी के नाम एक ज्ञापन अपर समाहर्ता को सौंपा गया. धरनार्थियों को संबोधित करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:03 PM

चित्र परिचय: 7- समाहरणालय परिसर में धरना देते चौकीदार-दफादार संघ के सदस्यगिरिडीह. आठ माह से बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर चौकीदार-दफादार कर्मचारी संघ के सदस्यों ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. धरना के दौरान डीसी के नाम एक ज्ञापन अपर समाहर्ता को सौंपा गया. धरनार्थियों को संबोधित करते हुए कर्मचारी महासंघ के महामंत्री अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जिले के चौकीदारों का शोषण हो रहा है. आठ माह से उनका वेतन लंबित है. स्थिति यह हो गयी है कि चौकीदारों को अपना परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. महामंत्री ने कहा कि थाना में चौकीदारों के साथ जानवरों के जैसा व्यवहार किया जाता है. सेवानिवृत्त व एवजी चौकीदारों का पावना भी लंबित पड़ा हुआ है. अगर आठ माह से लंबित वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो निर्वाचन के पूर्व संघ कठोर निर्णय लेगा. धरना के दौरान संघ के जिला इकाई का गठन किया गया. कमेटी में महामंत्री अशोक कुमार सिंह को संरक्षक, अनंत कुमार दूबे को सम्मानित अध्यक्ष, सुधीर कुमार पासवान को जिलाध्यक्ष, वासुदेव प्रसाद वर्मा को जिला मंत्री, अजय रवानी, तारकेश्वर पासवान, द्वारिका पासवान को संयुक्त मंत्री व महेंद्र तुरी को कोषाध्यक्ष बनाया गया. इस दौरान 31 अक्तूबर को संघ के पदधारकों व सेवानिवृत्त चौकीदारों की बैठक महासंघ भवन में आहूत करने का निर्णय भी लिया गया. मौके पर सुधीर कुमार पासवान, तारकेश्वर पासवान, द्वारिका पासवान, अजय रवानी, महेंद्र तुरी, वासुदेव प्रसाद वर्मा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version