सभी विस सीटों पर झाविमो का परचम लहरेगा : प्रणव
झाविमो धनवार प्रखंड कमेटी की बैठक चित्र परिचय: 15- बैठक करते झाविमो नेता व कार्यकर्ता राजधनवार. झाविमो धनवार प्रखंड कमेटी की बैठक शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष पवन साव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से भाग ले रहे केंद्रीय कमेटी के सदस्य सुरेश साव व केंद्रीय सचिव प्रणव वर्मा ने […]
झाविमो धनवार प्रखंड कमेटी की बैठक चित्र परिचय: 15- बैठक करते झाविमो नेता व कार्यकर्ता राजधनवार. झाविमो धनवार प्रखंड कमेटी की बैठक शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष पवन साव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से भाग ले रहे केंद्रीय कमेटी के सदस्य सुरेश साव व केंद्रीय सचिव प्रणव वर्मा ने कार्यकर्ताओं को कई निर्देश दिये. इस दौरान बूथ कमेटी का गठन 10 नवंबर तक कर लेने तथा 15 नवंबर तक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आहूत करने की बात कही गयी. बता दें कि सम्मेलन में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव, सबा अहमद व प्रणव वर्मा भाग लेंगे. जिला उपाध्यक्ष नंदलाल साहू ने कहा कि दूसरे दलों से भी सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग पार्टी में शामिल होंगे. प्रणव वर्मा ने दावा किया कि जिले व लोकसभा की सभी सीटों पर झाविमो का परचम लहरेगा. बैठक का संचालन महामंत्री जिबरैल अंसारी ने किया. मौके पर आफताब आलम, शमसुल अंसारी, सुल्तान अंसारी, सुधीर कुशवाहा, तपेंद्र मोदी, दिलीप पासवान, लखन राम, छत्रधारी वर्मा, कपींद्र यादव, देवनारायण यादव आदि मौजूद थे.