अकदोनी : धूमधाम से मनायी गयी काली पूजा
भोग में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालुगिरिडीह. सदर प्रखंड के अकदोनी, बनियाडीह समेत अन्य इलाकों में धूमधाम के साथ काली पूजा मनायी गयी. इस दौरान श्रद्धा भाव से मां काली की पूजा अर्चना की गयी. पूजा से पूर्व लक्ष्मी-गणेश की पूजा की गयी. महिलाओं ने पूजा अर्चना करने के बाद प्रसाद का वितरण किया. इसके बाद […]
भोग में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालुगिरिडीह. सदर प्रखंड के अकदोनी, बनियाडीह समेत अन्य इलाकों में धूमधाम के साथ काली पूजा मनायी गयी. इस दौरान श्रद्धा भाव से मां काली की पूजा अर्चना की गयी. पूजा से पूर्व लक्ष्मी-गणेश की पूजा की गयी. महिलाओं ने पूजा अर्चना करने के बाद प्रसाद का वितरण किया. इसके बाद बच्चों ने पटाखा छोड़ कर खुशियां मनायी. अकदोनी सार्वजनिक काली पूजा समिति द्वारा धूमधाम के साथ पूजा अर्चना की गयी. शुक्रवार को अकदोनी में भोग का वितरण किया गया. अकदोनी समेत आसपास के इलाकों के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भोग स्वरूप प्रसाद ग्रहण किया. इस संबंध में समिति के अध्यक्ष बबलू सरकार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम के साथ मां काली की पूजा अर्चना की गयी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में समिति के अन्य लोगों का भी सराहनीय सहयोग रहा. मौके पर मनोज सिंह, नरेश यादव, प्रमोद सिंह, गौतम सिंह, रंजीत कुमार, राजीव कुमार, अजय सिंह समेत अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे.