बगोदर विधायक ने रखी छह सड़कों की आधारशिला
तसवीर 25 बागो 1 में : आधारशिला रखते विधायक विनोद कुमार सिंह व अन्य चिरूवा शरीफ में 35 लाख की लागत से बनेगा यात्री निवास : विनोदबगोदर. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने बगोदर-सरिया प्रखंड में बनने वाली कुल छह सड़कों की आधारशिला रखी. साथ ही चिरूवा शरीफ में पर्यटन विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा […]
तसवीर 25 बागो 1 में : आधारशिला रखते विधायक विनोद कुमार सिंह व अन्य चिरूवा शरीफ में 35 लाख की लागत से बनेगा यात्री निवास : विनोदबगोदर. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने बगोदर-सरिया प्रखंड में बनने वाली कुल छह सड़कों की आधारशिला रखी. साथ ही चिरूवा शरीफ में पर्यटन विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बनाये जा रहे तीन मंजिले भवन का भी शिलान्यास किया. भवन की प्राक्कलित राशि 35 लाख बतायी जा रही है. विधायक ने बताया कि उल्लीबार में दो करोड़ की लागत से तीन किमी तक सड़क का काली करण, सुंदरूटांड़ से गंधोनिया तक डेढ़ करोड़ की लागत से दो किमी पथ का कालीकरण, कोयरीडीह रोड से लोआबार तक डेढ़ करोड़ की लागत से सड़क का कालीकरण किया जायेगा. साथ ही जीटी रोड घंघरी से सोना पहाड़ी तक डेढ़ करोड़ की लागत से पथ का कालीकरण, जीटी रोड लक्षीबागी से गिद्दीटांड़ तक एक करोड़ की लागत से सड़क का कालीकरण तथा ब्लॉक मोड़ से बरांय बारी भाया नावाडीह तक एक करोड़ 25 लाख की लागत से सड़क के कालीकरण की योजना है. मौके पर जिप सदस्य मनोज पांडेय, परमेश्वर महतो, पवन महतो, उमेश महतो, नागेश्वर सिंह, रामेश्वर महतो, संदीप जायसवाल, पूरन महतो, राजेंद्र महतो, गजेंद्र महतो, प्रदीप महतो, नीलकंठ कुमार, मुमताज अंसारी, मोहन महतो आदि मौजूद थे.