राशि की निकासी के बाद भी नहीं बना विद्यालय भवन

मामला उमवि चितरना का13 लाख की लागत से बनना था दो मंजिला भवनबिरनी. ग्राशिस के खाते में 12 लाख 72 हजार राशि उपलब्ध होने के बाद भी विद्यालय भवन का निर्माण नहीं हो पाया है़ इसका खुलासा सूचना अधिकार अधिनियम के तहत हुआ है़ बताया जाता है कि वर्ष 2012-13 में प्रखंड के उमवि चितरना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:04 PM

मामला उमवि चितरना का13 लाख की लागत से बनना था दो मंजिला भवनबिरनी. ग्राशिस के खाते में 12 लाख 72 हजार राशि उपलब्ध होने के बाद भी विद्यालय भवन का निर्माण नहीं हो पाया है़ इसका खुलासा सूचना अधिकार अधिनियम के तहत हुआ है़ बताया जाता है कि वर्ष 2012-13 में प्रखंड के उमवि चितरना में लगभग 13 लाख रुपये की लागत दो मंजिला भवन बनना था लेकिन न तो भवन बना और न ही विभाग को राशि लौटायी गयी़ इसका खुलासा गांव के ही आशिष ज्योति द्वारा मांगे गये सूचना के बाद हुआ. हालांकि जवाब में विद्यालय के सचिव शंकर महतो ने बताया कि विद्यालय भवन निर्माणाधीन है़ इस बाबत शिक्षा विभाग को सूचना भी दी गयी है लेकिन विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इस संबंध में सचिव ने बताया कि मामला सही है़ राशि की निकासी हुई़ विद्यालय भवन के निर्माण को लेकर सामग्री की भी खरीदारी की गयी है. कनीय अभियंता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि छह माह पूर्व भवन बनाने के लिए ले आउट निकाला गया था़ अभी तक बुनियाद नहीं काटा गया है़ सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी़ डीएसइ महमूद आलम ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version