कृषक मित्रों का विधान सभा स्तरीय सम्मेलन संपन्न
चित्र परिचय: जमुआ. प्रखंड के टीकामगहा पंचायत सचिवालय में कृषक मित्रों का विधान सभा स्तरीय सम्मेलन शनिवार को हुआ. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रीतलाल प्रसाद वर्मा ने की. मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार साव ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया. कहा कि बिहार सरकार की तर्ज पर झारखंड के तमाम कृषक मित्रों को प्रति माह […]
चित्र परिचय: जमुआ. प्रखंड के टीकामगहा पंचायत सचिवालय में कृषक मित्रों का विधान सभा स्तरीय सम्मेलन शनिवार को हुआ. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रीतलाल प्रसाद वर्मा ने की. मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार साव ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया. कहा कि बिहार सरकार की तर्ज पर झारखंड के तमाम कृषक मित्रों को प्रति माह छह हजार रुपये का मानदेय दिलाने के लिए पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करना होगा. झारखंड सरकार हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है. सरकार कृषक मित्रों को वृद्धा पेंशन से भी कम मानदेय दे रही है. विधानसभा चुनाव में हम वैसे दलों को समर्थन करेंगे जो हम लोगों का साथ देंगे. उन्होंने कहा कि कृषक मित्रों को 50 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा देना होगा. सम्मेलन में रामकुमार वर्मा, सुमित्रा देवी, श्यामाकांत राम, अब्दुल अंसारी, उमेश नारायण देव, नागेश्वर प्रसाद देव, हरिशंकर प्रसाद, अशोक पासवान, सच्चिदानंद राय, मो सरफराज आलम, गौतम कुमार, विजय पासवान, कामदेव यादव, नियामत अली, भागीरथ प्रसाद वर्मा, मो आलम अंसारी आदि ने भी अपने विचार रखे.