अवैध पत्थर लदा ट्रक व ट्रैक्टर जब्त
चित्र परिचय: 19- जब्त पत्थर लदा ट्रक देवरी. देवरी पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर चहाल-सिरनाटांड़ के पास से सफेद क्वार्ट्ज पत्थर लदा ट्रक (जेएच11एफ/0696) जब्त किया. साथ ही ट्रक के पास से लावारिस अवस्था में जेएच 11 जे/7312 नंबर की हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक भी बरामद की. पुलिस ने कांड संख्या […]
चित्र परिचय: 19- जब्त पत्थर लदा ट्रक देवरी. देवरी पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर चहाल-सिरनाटांड़ के पास से सफेद क्वार्ट्ज पत्थर लदा ट्रक (जेएच11एफ/0696) जब्त किया. साथ ही ट्रक के पास से लावारिस अवस्था में जेएच 11 जे/7312 नंबर की हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक भी बरामद की. पुलिस ने कांड संख्या 175/14 के तहत मामला दर्ज करते हुए ट्रक के मालिक प्रेमचंद पंडित, सप्लायर पिंटू चौरसिया, निसार मियां, अकबर मियां व ट्रक के चालक व खलासी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोगरा-चहाल की ओर से सफेद क्वार्ट्ज पत्थर लदा एक ट्रक सिरनाटांड़ मोड़ की ओर आ रहा है. सूचना पाकर पुलिस मामले की जांच करने जब पहुंची तो चालक ट्रक को भगाने लगा और सिरनाटांड़ के पास ट्रक को छोड़ भागने में सफल रहा. थाना प्रभारी ने बताया कि इस इलाके में पिछले पांच वर्षों से सफेद पत्थर का उत्खनन का काम चल रहा है. पत्थर को भूटान ले जाया जा रहा था. इधर वनपाल कामख्या नारायण के नेतृत्व में टास्क फोर्स के सहयोग से शनिवार को छापेमारी अभियान भी चलाया गया. टीम ने पचपहरी-टंगपजवा के पास से काला पत्थर लदा बिना नंबर का एक ट्रैक्टर जब्त किया है. ट्रैक्टर को देवरी पुलिस को सौंप दिया गया है. अभियान में वनरक्षी कामेश्वर शर्मा भी मौजूद थे.