गावां : तीन घरों से लाखों की चोरी
गावां. गावां थाना अंतर्गत पिहरा पूर्वी पंचायत स्थित बाराडीह के तीन घरों से शुक्रवार की रात को नकदी समेत लाखों रुपये की सामग्री की चोरी हो गयी. घटना की जानकारी भुक्तभोगियों को शनिवार की सुबह हुई. संजय साव पिता अर्जुन साव के घर से दो जोड़ा चांदी का बाला, पायल व हार जिसका वजन लगभग […]
गावां. गावां थाना अंतर्गत पिहरा पूर्वी पंचायत स्थित बाराडीह के तीन घरों से शुक्रवार की रात को नकदी समेत लाखों रुपये की सामग्री की चोरी हो गयी. घटना की जानकारी भुक्तभोगियों को शनिवार की सुबह हुई. संजय साव पिता अर्जुन साव के घर से दो जोड़ा चांदी का बाला, पायल व हार जिसका वजन लगभग पांच सौ ग्राम एवं नकदी एक हजार आठ सौ रुपये की चोरी हुई है, वहीं इंद्रदेव यादव पिता सहोदर महतो के घर से चांदी की दो हसुली, तीन जोड़ा चांदी का बाला, तीन पीस हार वजन लगभग डेढ़ किलो, पीतल की दो थाली, बीस पीस कांसा की थाली, लोटा, कटोरी समेत पैंतीस हजार की नकदी की चोरी हुई है. इसके अलावा सहदेव यादव के घर से भी चोरों ने नकदी समेत बरतन, जेवर आदि की चोरी कर ली. इस संबंध में भुक्तभोगियों ने गावां थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.