लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी शुरू

गांडेय. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी शुरू हो गयी है. क्षेत्र के गांडेय, महेशमुंडा, बुधुडीह, अहिल्यापुर, ताराटांड़, बंधाबाद, दासडीह, मोहनडीह आदि क्षेत्रों में छठ घाटों के साथ-साथ रास्तों की भी सफाई शुरू कर दी गयी है. गांडेय मुख्यालय में स्थानीय युवा मंडल द्वारा छठ घाट की साफ-सफाई समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:04 PM

गांडेय. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी शुरू हो गयी है. क्षेत्र के गांडेय, महेशमुंडा, बुधुडीह, अहिल्यापुर, ताराटांड़, बंधाबाद, दासडीह, मोहनडीह आदि क्षेत्रों में छठ घाटों के साथ-साथ रास्तों की भी सफाई शुरू कर दी गयी है. गांडेय मुख्यालय में स्थानीय युवा मंडल द्वारा छठ घाट की साफ-सफाई समेत मुख्य मार्ग में लाइट व साउंड की व्यवस्था की जायेगी. युवा मंडल के सदस्यों ने बताया कि छठ पूजा को लेकर मुख्य सड़क पर तोरणद्वार भी बनाया जायेगा.पंसस के नेतृत्व में चलेगा सफाई अभियानगांडेय पंचायत के पंसस प्रमोद पंडित के नेतृत्व में रविवार को गांडेय बाजार समेत छठ घाट की साफ-सफाई की जायेगी. श्री पंडित ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को गांडेय बाजार, मोहदा मोड़ समेत छठ घाटों की सफाई की जायेगी. सफाई अभियान में स्थानीय युवाओं को आमंत्रित भी किया गया है.छठ घाटों की हो साफ-सफाईमहापर्व छठ को देखते हुए आजसू नेता मुमताज अंसारी ने प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों से छठ घाटों की साफ-सफाई की मांग की है. आजसू नेता ने कहा कि छठ के मौके पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को छठ घाटों में व्यापक व्यवस्था के लिए आगे आना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version