भूमि विवाद में मारपीट, छह घायल

गांडेय. भूमि विवाद को लेकर शनिवार को दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों पक्षों के करीब छह लोग घायल हो गये. घटना अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के टिटहीचापर की है.जानकारी के अनुसार शनिवार को टिटहीचापर गांव में जमीन विवाद को ले दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. इस दौरान लाठी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:04 PM

गांडेय. भूमि विवाद को लेकर शनिवार को दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों पक्षों के करीब छह लोग घायल हो गये. घटना अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के टिटहीचापर की है.जानकारी के अनुसार शनिवार को टिटहीचापर गांव में जमीन विवाद को ले दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. इस दौरान लाठी व फरसा चलने से कई लोगों को गंभीर चोटें लगी. मारपीट में एक पक्ष के द्वारिका राय, शांति देवी समेत कई को गंभीर चोट लगी है. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. घायलों ने बताया कि गांव के ही शंभु मोदी, गणेश मोदी, महादेव मोदी, बबलू मोदी व उनके परिवार वालों से विगत छह सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. शनिवार को वे सभी जमीन पर जबरन कब्जा करने पहुंचे थे. मना करने के क्रम में लोग लड़ाई पर उतारू हो गये. इधर अहिल्यापुर थाना प्रभारी पृथ्वी सेन दास ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version