ग्रामीणों ने सलटाया दो पक्षों का विवाद
चित्र परिचय: 28. मामले को लकर हो रही पंचायतमधुबन,पीरटांड़. पीरटांड़ थाना इलाके के कुम्हरलालो में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में कथित अगवा के मामले को सलटाया गया. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना इलाके बरहमोरिया निवासी सुनील साव व अजय साव पर पीरटांड़ थाना इलाके के कुम्हारलालो निवासी सुरेश साव नामक एक युवक का […]
चित्र परिचय: 28. मामले को लकर हो रही पंचायतमधुबन,पीरटांड़. पीरटांड़ थाना इलाके के कुम्हरलालो में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में कथित अगवा के मामले को सलटाया गया. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना इलाके बरहमोरिया निवासी सुनील साव व अजय साव पर पीरटांड़ थाना इलाके के कुम्हारलालो निवासी सुरेश साव नामक एक युवक का अगवा कर जीटी रोड ले जाने तथा उस क्षेत्र से युवक के घर में फोन कर फिरौती मांगने का आरोप लगा था. इस बाबत युवक के घरवालों ने पूरी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस को जानकारी देने के बाद अगवा युवक के घरवालों से कथित अपहरणकर्ता के बीच बात होने लगी. बाद में जब कथित आरोपी, अगवा युवक सुरेश को लेकर कुम्हरलालो पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसे बंधक बना लिया. घंटों तक मामले को लेकर पंचायत होती रही. स्थानीय निवासी धनुषधारी यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बरहमोरिया गांव के लोगों को बुलाया गया. बाद में जिम्मानामा पर आरोपी को छोड़ा गया. कहा जा रहा है कि युवक सुरेश एक लड़की को फोन करता था. इसी बात को लेकर यह मामला बढ़ गया था. इधर, पीरटांड़ पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला था, लेकिन मामला आपसी विवाद का था.