झामुमो की बैठक में महिला सशक्तीकरण पर चर्चा
चित्र परिचय : 4. गिरिडीह. झामुमो जिला कार्यालय में महिला सशक्तीकरण को लेकर रविवार को पार्टी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ताह व संचालन जिला सचिव संजय सिंह ने किया. बैठक में राज्य सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ महिलाओं के लिए किये गये कार्यों की चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि […]
चित्र परिचय : 4. गिरिडीह. झामुमो जिला कार्यालय में महिला सशक्तीकरण को लेकर रविवार को पार्टी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ताह व संचालन जिला सचिव संजय सिंह ने किया. बैठक में राज्य सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ महिलाओं के लिए किये गये कार्यों की चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य की महिलाओं, छात्रों, नौजवानों, कर्मचारियों, मजदूरों के हित में कई कदम उठाये हैं. कार्यकर्ताओं से कहा गया कि सरकार की उपलब्धियों को जन-जन पहुंचाने का कार्य करें. बैठक में अजीत कुमार पप्पू, शशि शर्मा, रेणु शर्मा, निकिता गुप्ता, नसिमा खातून, बसंती देवी, राकेश रंजन, पवन सिंह, शेखर यादव, दीपक सिंह, दीपक पांडेय, बबलू यादव, आफताब, फिरोज खान, सोनू खान, अभय कुमार सिंह, अरविंद साहू, हरि वर्मा, शमीम गद्दी, मुमताज, संजय वर्मा, बबलू राम आदि उपस्थित थे.