झामुमो नेता ने दिया इलाज का आश्वासन
जमुआ. झामुमो नेता प्रदीप हाजरा रविवार को जगरनाथडीह में लकवाग्रस्त शंकर पासवान का हाल जाना. श्री हाजरा ने उनका इलाज रांची में करवाने का आश्वासन दिया. श्री हाजरा ने अपने स्तर से उनका इलाज कराने का आश्वासन दिया. मौके पर उनके साथ राजकुमार राय, रंजीत कुमार आदि लोग मौजूद थे.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence […]
जमुआ. झामुमो नेता प्रदीप हाजरा रविवार को जगरनाथडीह में लकवाग्रस्त शंकर पासवान का हाल जाना. श्री हाजरा ने उनका इलाज रांची में करवाने का आश्वासन दिया. श्री हाजरा ने अपने स्तर से उनका इलाज कराने का आश्वासन दिया. मौके पर उनके साथ राजकुमार राय, रंजीत कुमार आदि लोग मौजूद थे.