चतरो-जमुआ सड़क की मरम्मत की गुहार
चित्र परिचय: 31- जर्जर सड़क में फंसा वाहन देवरी. इन दिनों चतरो-जमुआ सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी है. सड़क में गड्ढे उभर आये हैं. इससे आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है. बताया जाता है कि रविवार को हजारीबाग की जा रहा एक पिकअप वैन पतरवा के पास सड़क में बने गड्ढे में […]
चित्र परिचय: 31- जर्जर सड़क में फंसा वाहन देवरी. इन दिनों चतरो-जमुआ सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी है. सड़क में गड्ढे उभर आये हैं. इससे आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है. बताया जाता है कि रविवार को हजारीबाग की जा रहा एक पिकअप वैन पतरवा के पास सड़क में बने गड्ढे में फंस गया. इससे सड़क अवरुद्ध हो गया और लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई. स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से पथ की मरम्मत कराने की गुहार लगायी है.