साहू समाज ने चलाया सफाई अभियान
तसवीर : 27 बागो 2 में : सड़कों में झाडू लगाते साहू समाज के लोग बगोदर. स्वच्छ भारत अभियान के तहत सोमवार को जीटी रोड अटका के अगल-बगल साहू समाज के लोगों ने सड़क व नाली से कचरा साफ किया़ अभियान में शामिल लोगों का कहना था कि गांव की गलिया, सड़क, स्कूल भवन आदि […]
तसवीर : 27 बागो 2 में : सड़कों में झाडू लगाते साहू समाज के लोग बगोदर. स्वच्छ भारत अभियान के तहत सोमवार को जीटी रोड अटका के अगल-बगल साहू समाज के लोगों ने सड़क व नाली से कचरा साफ किया़ अभियान में शामिल लोगों का कहना था कि गांव की गलिया, सड़क, स्कूल भवन आदि स्थानों में जो गंदगी है,उसे तत्काल दूर करने का प्रयास कर रहे हैं़ लोगों से आह्वान है कि वे जहा-तहां कचरा न फकें़ इससे कई प्रकार के रोग का जन्म होता है़ अभियान में कृष्णा साव, धीरेंद्र साव, कन्हैया नायक, राजेश साव, प्रकाश साव, अशोक साव, ढेलू साव, टिंकू कुमार, राजेंद्र साव, सुखेदव साव, रोहित साव, प्रमोद साव, महेंद्र साव, विश्वनाथ साव, प्रकाश साव, राजेंद्र साव, संतोष साव, छोटी साव, डोमन साव, मुन्ना साव, मनोज साव आदि शामिल थे़