छठ व मुहर्रम को ले शांति समिति की बैठक
तसवीर मेल से भेजी जा रही है़बिरनी. छठ व मुहर्रम पर्व को लेकर बिरनी थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई.मौके पर विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित थे़ पर्व के दौरान शराब पर प्रतिबंध लगाने पर चर्चा हुई़ मुहर्रम को लेकर माखमरगो, कपिलो, तैतरिया, सलैयडीह, गुंडीटांड़ आदि जगहों पर पुलिस अधिकारियों ने […]
तसवीर मेल से भेजी जा रही है़बिरनी. छठ व मुहर्रम पर्व को लेकर बिरनी थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई.मौके पर विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित थे़ पर्व के दौरान शराब पर प्रतिबंध लगाने पर चर्चा हुई़ मुहर्रम को लेकर माखमरगो, कपिलो, तैतरिया, सलैयडीह, गुंडीटांड़ आदि जगहों पर पुलिस अधिकारियों ने शांति समिति गठित करने का निर्देश दिया़ थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार ने लोगों से छठ व मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. बैठक में सहायक थाना प्रभारी आरबी पासवान, प्रमोद सिंह, जगदीश मोदी, देवनाथ राणा, तुलसी यादव, सुरेश राम, सुखदेव साव, मंसूर अली, रज्जाक अंसारी, इंद्रदेव साव, तौसर अंसारी, मंसूर आलम समेत अन्य उपस्थित थे़