सरिया में भगवती जागरण
हजारीबाग रोड. काली पूजा समिति व दिव्य ज्योति वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सरिया काला रोड में भगवती जागरण का आयोजन किया गया़ जागरण बॉबी छावड़ा एंड गु्रप द्वारा किया गया़ कार्यक्रम का उद्घाटन समिति के संस्थापक रामू मंडल ने फ ीता काट कर किया़ संचालन तारकेश्वर मोदी ने किया़ इस दौरान कालाकारों ने रात भर अपने […]
हजारीबाग रोड. काली पूजा समिति व दिव्य ज्योति वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सरिया काला रोड में भगवती जागरण का आयोजन किया गया़ जागरण बॉबी छावड़ा एंड गु्रप द्वारा किया गया़ कार्यक्रम का उद्घाटन समिति के संस्थापक रामू मंडल ने फ ीता काट कर किया़ संचालन तारकेश्वर मोदी ने किया़ इस दौरान कालाकारों ने रात भर अपने भजनों से श्रद्धालुओं को झुमाया. कार्यक्रम के आयोजन में डॉराजेंद्र प्रसाद, विनोद ठाकुर, सुरेंद्र पांडेय, रसीद वर्णवाल, विश्वनाथ, सोमर महतो, धनंजय सिंह समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा.