सड़क पर नाली का पानी, लोगों ने किया हंगामा

जनप्रतिनिधियों पर लगाया उपेक्षा का आरोपचित्र परिचय: 9 सड़क पर बैठ कर आक्रोश व्यक्त करते ग्रामीणगिरिडीह. सदर प्रखंड के बदडीहा गांव की मुख्य सड़क के बीच नाली का पानी बहने से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को जम कर हंगामा किया. छठ के दिन भी गंदे पानी के सड़क पर आने से लोग गुस्से में थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:05 PM

जनप्रतिनिधियों पर लगाया उपेक्षा का आरोपचित्र परिचय: 9 सड़क पर बैठ कर आक्रोश व्यक्त करते ग्रामीणगिरिडीह. सदर प्रखंड के बदडीहा गांव की मुख्य सड़क के बीच नाली का पानी बहने से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को जम कर हंगामा किया. छठ के दिन भी गंदे पानी के सड़क पर आने से लोग गुस्से में थे. नाराजगी जताते हुए लोग मुख्य सड़क के बीचों बीच बैठ गये और नारेबाजी करने लगे. लोग अपनी मांगों को लेकर गिरिडीह-डुमरी पथ को जाम करने के मूड में थे, लेकिन तभी मामले की जानकारी अकदोनी कला के मुखिया को लगी. मुखिया के प्रतिनिधि मनोज शर्मा मौके पर पहंुचे और लोगों को समझाया. श्री शर्मा ने छठ को देखते हुए नाली के पानी को किनारे बहने की वैकल्पिक व्यवस्था करायी. इस दौरान उपस्थित लोगों ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया. गोपाल सिंह ने कहा कि यह सड़क बदडीहा का मुख्य मार्ग है. सड़क पर घर का पानी बहता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है. यहां पर नाली का निर्माण कराने की मांग कई दफा की गयी, लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया. उदय विश्वकर्मा ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण गांव की नाली नहीं बनी, तो लोग सड़क पर उतर आये. इस मौके पर चंद्रदीप विश्वकर्मा, देवानंद पंडित, अशोक सिंह, उमेश सिंह, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version