माले के पक्ष में गोलबंद हो रही जनता : रीतलाल
जमुआ. माले नेता रीतलाल प्रसाद वर्मा ने कहा कि जमुआ की जनता माले के पक्ष में गोलबंद हो रही है. पिछले कई वर्षों से माले ने आम-अवाम को अधिकार दिलाने का काम किया है. इसी कारण माले लोक सभा चुनाव में जमुआ विधान सभा क्षेत्र से उभर कर सामने आयी. इसका लाभ विधानसभा चुनाव में […]
जमुआ. माले नेता रीतलाल प्रसाद वर्मा ने कहा कि जमुआ की जनता माले के पक्ष में गोलबंद हो रही है. पिछले कई वर्षों से माले ने आम-अवाम को अधिकार दिलाने का काम किया है. इसी कारण माले लोक सभा चुनाव में जमुआ विधान सभा क्षेत्र से उभर कर सामने आयी. इसका लाभ विधानसभा चुनाव में भी माले को मिलेगा.