व्यवस्था बदलाव की लड़ाई तेज करने की जरूरत : भक्त
दो दर्जन ने ली माले की सदस्यता चित्र परिचय : 32. लोगों को पार्टी में शामिल कराते माले नेतागिरिडीह. गिरिडीह में सोमवार को दो दर्जन लोगों ने भाकपा माले की सदस्यता ग्रहण करने के लिए उम्मीदवारी फॉर्म भरा तथा पार्टी में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से लाल झंडा पकड़कर शपथ ली. सदस्यता ग्रहण […]
दो दर्जन ने ली माले की सदस्यता चित्र परिचय : 32. लोगों को पार्टी में शामिल कराते माले नेतागिरिडीह. गिरिडीह में सोमवार को दो दर्जन लोगों ने भाकपा माले की सदस्यता ग्रहण करने के लिए उम्मीदवारी फॉर्म भरा तथा पार्टी में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से लाल झंडा पकड़कर शपथ ली. सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम स्थानीय कैरियर कैंपस में संपन्न हुआ. अगुआई करते हुए राजेश सिन्हा ने सबों का पार्टी में स्वागत किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला सचिव मनोज भक्त ने कहा कि भाकपा माले व्यवस्था बदलाव की लड़ाई लड़ रही है, जिसकी आज देश को जरूरत है. कहा कि झारखंड में अभी मोदी नहीं बल्कि मुद्दों पर राजनीति करने की जरूरत है. माले नेता सह जिप सदस्य राजेश यादव ने पार्टी में शामिल होने वालों से आह्वान किया कि गिरिडीह जिले तथा झारखंड में भी अब राज्य के नवनिर्माण व विकास के लिए राजनीतिक बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्र की तरह राज्य में भी जनता को मुद्दों से भटकाना चाहती है. उसमान अंसारी ने कहा कि हक अधिकार के लिए संघर्ष की विरासत को माले ही आगे बढ़ा सकती है. पार्टी में शामिल होने वालों में सूर्यकांत तर्वे, दीपक लाल, संजय सिन्हा, फरीद अंसारी, नितेश सराक, गुलाम मुस्तफा, अनिल कुमार, संजय दास, सुरेश सोरेन, खुशी दास, सतीश कुमार, उमा कुमार दास, सलोनी हेंब्रम, सोनी मुर्मू, ललन कुमार तांती, विनय कुमार सिंह, विवेक चंदन, सोनू आदि हैं.
