भाजपा कार्यकर्ताओं की रायशुमारी आज

गिरिडीह लोस के लिए इसरी बाजार व कोडरमा लोस के लिए सरिया में होगी बैठक गिरिडीह. विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा ने व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में प्रत्याशियों के चयन को लेकर कार्यकर्ताओं का मंतव्य जानने के उद्देश्य से भाजपा ने कार्यकर्ताओं की रायशुमारी की तिथि घोषित की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:05 PM

गिरिडीह लोस के लिए इसरी बाजार व कोडरमा लोस के लिए सरिया में होगी बैठक गिरिडीह. विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा ने व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में प्रत्याशियों के चयन को लेकर कार्यकर्ताओं का मंतव्य जानने के उद्देश्य से भाजपा ने कार्यकर्ताओं की रायशुमारी की तिथि घोषित की है. इसके अनुरूप गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए 28 अक्तूबर को इसरी बाजार के तेरापंथी कोठी में कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गयी, वहीं कोडरमा संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए 28 को ही सरिया के जैन धर्मशाला में बैठक आहूत की गयी है. इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने बताया कि गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के लिए पलामू सांसद बीडी राम एवं भाजपा नेता दुखा भगत तथा कोडरमा के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत ओझा एवं सांसद रामटहल चौधरी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करेंगे. उन्होंने बताया कि रायशुमारी में जिला पदाधिकारी, प्रखंड पदाधिकारी, मोरचा के जिला पदाधिकारी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, वर्तमान सांसद, पूर्व सांसद, वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक समेत अन्य लोग मौजूद रहेंगे. रायशुमारी का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं का मंतव्य प्राप्त करना है. कार्यकर्ता किन्हें टिकट के लिए प्रबल उम्मीदवार समझते हैं. इसको लेकर उनसे जानकारी ली जायेगी. श्री उपाध्याय ने कहा कि पार्टी अपने स्तर से विधानसभा चुनाव के आलोक में सर्वे करा चुकी है. अब कार्यकर्ताओं से उनका मंतव्य ले रही है. झारखंड की दुर्दशा से भाजपा काफी पीडि़त हैं. भाजपा के नेतृत्व में ही झारखंड का संपूर्ण विकास संभव है. जनता भाजपा की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है.

Next Article

Exit mobile version