झाविमो नेता को जान से मारने की धमकी
डुमरी : झारखंड विकास मोरचा के केंद्रीय कार्य समिति सदस्य प्रदीप कुमार साहू को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस संदर्भ में श्री साहू ने निमियाघाट थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. श्री साहू का कहना है कि उनके मोबाइल नंबर 9955685780 पर सोमवार की सुबह 8539039679 से एक […]
डुमरी : झारखंड विकास मोरचा के केंद्रीय कार्य समिति सदस्य प्रदीप कुमार साहू को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस संदर्भ में श्री साहू ने निमियाघाट थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. श्री साहू का कहना है कि उनके मोबाइल नंबर 9955685780 पर सोमवार की सुबह 8539039679 से एक कॉल आया.
कॉल करने वाले ने अपना नाम नहीं बताया और गाली देना शुरू कर दिया. फोन पर डुमरी छोड़ देने और राजनीति छोड़ देने की धमकी दी गयी. कहा गया कि राजनीति नहीं छोड़ोगे तो जान से मार दिये जाओगे. इतना ही नहीं, घर में डकैती कराने की भी धमकी दी गयी है.
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी तीन-चार बार इस तरह का फोन आया है, परंतु उस वक्त इस मामले को उन्होंने हलके में लिया था. लेकिन सोमवार की सुबह जिस अंदाज में धमकी दी गयी उससे परिवार के लोग डर गये हैं. उन्होंने कहा कि वे पिछले तीन वर्षो से सक्रिय राजनीति में है और इससे कई विरोधियों को दिक्कत हो रही है.
इधर इस मामले पर निमियाघाट थाना प्रभारी रंजीत रौशन ने कहा कि जेवीएम नेता द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गयी है. जिस मोबाइल नंबर से धमकी मिली है, उस नंबर को टेक्निकल सेल में भेज दिया गया है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जायेगा.