बिरनी के विकास में जनता का काफी सहयोग रहा : विनोद
तसवीर : पत्रकारों से बात करते विधायक विनोद सिंह व अन्य बिरनी. जनता की ताकत पर ही बिरनी प्रखंड का विकास हुआ है़ बिरनी वासियों के सहयोग व साथियों के सहयोग से सरिया को अनुमंडल का दर्जा मिला़ विकास के नाम पर कई अन्य दल अडंगा डालने का काम कर रहे हैं. जनता वैसे पार्टियों […]
तसवीर : पत्रकारों से बात करते विधायक विनोद सिंह व अन्य बिरनी. जनता की ताकत पर ही बिरनी प्रखंड का विकास हुआ है़ बिरनी वासियों के सहयोग व साथियों के सहयोग से सरिया को अनुमंडल का दर्जा मिला़ विकास के नाम पर कई अन्य दल अडंगा डालने का काम कर रहे हैं. जनता वैसे पार्टियों को विस चुनाव में सबक सिखायेगी. यह बातें बगोदर विधायक विनोद सिंह ने बिरनी स्थित पार्टी कार्यालय में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कही. इस दौरान उन्होंने अपने दस साल के कार्यकाल में किये गये विकास योजनाओं की समीक्षा भी की़ उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बिरनी में मॉडल डिग्री कॉलेज का निर्माण, 11 उवि को उत्क्रमित कर मान्यता दिलायी़ साथ ही 75 करोड़ की लागत से सरिया में पावर ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण तथा 85 करोड़ की लागत से ट्रांसमिशन का कार्य किया जायेगा़ पेयजलापूर्ति को लेकर कई स्थानों पर योजनाओं को धरातल पर भी उतारा गया़ उन्होंने आशा जतायी कि उनके कार्यों को जनता सराहेगी और एक बार फिर सेवा का मौका देगी. मौके पर बिरनी प्रमुख सीता राम सिंह, बबलू खान, अशरेश तूरी, रामू बैठा समेत अन्य लोग उपस्थित थे़