झामुमो का मिलन समारोह संपन्न
हजारीबाग रोड. मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोरचा का मिलन समारोह सरिया के एक कोठी में किया गया़ कार्यक्रम की अगुआई त्रिभुवन मंडल ने की़ इस दौरान आजसू के प्रखंड अध्यक्ष मोती मंडल, माले बिरनी प्रखंड के लालो दास, बसपा के बगोदर विस प्रभारी राजेंद्र दास समेत कई दल के लोग झामुमो में शामिल हुए़ मौके […]
हजारीबाग रोड. मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोरचा का मिलन समारोह सरिया के एक कोठी में किया गया़ कार्यक्रम की अगुआई त्रिभुवन मंडल ने की़ इस दौरान आजसू के प्रखंड अध्यक्ष मोती मंडल, माले बिरनी प्रखंड के लालो दास, बसपा के बगोदर विस प्रभारी राजेंद्र दास समेत कई दल के लोग झामुमो में शामिल हुए़ मौके पर विजय दास, सुरेंद्र दास, कारू दास, जागेश्वर दास समेत अन्य उपस्थित थे़