निर्वाचन आयोग ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

ऑनलाइन डाटा अपलोड करने का निर्देश चित्र परिचय: 25- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी व अन्य अधिकारी गिरिडीह. भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी सौरभ शुक्ला व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ऑनलाइन डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया. यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पूरे राज्य के अधिकारियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:04 PM

ऑनलाइन डाटा अपलोड करने का निर्देश चित्र परिचय: 25- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी व अन्य अधिकारी गिरिडीह. भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी सौरभ शुक्ला व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ऑनलाइन डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया. यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पूरे राज्य के अधिकारियों के साथ मंगलवार को की गयी. श्री सक्सेना ने राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी को प्री पोल, पोल डे व पोस्ट पोल के अवसर पर ऑनलाइन डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया, ताकि चुनाव आयोग जिला स्तरीय डाटा से अवगत हो सके. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डॉ मुकेश कुमार वर्मा, अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह, सदर एसडीओ जुल्फीकार अली, डुमरी एसडीओ पवन कुमार मंडल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो इश्तियाक अहमद, खोरीमहुआ एसडीओ रविशंकर विद्यार्थी, उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version