निर्वाचन कार्यालय को भेजी गयी 641 पारा शिक्षकों की सूची
बीइइओ ने किया संकुल साधन सेवियों के साथ बैठक एमडीएम बंद नहीं होनी चाहिए : बीइइओगिरिडीह. सदर प्रखंड के बीइइओ सह प्रखंड कार्यक्रम केंद्र समन्वयक अबुल बफा ने सदर बीआरसी में संकुल साधन सेवियों के साथ बैठक की. अबुल बफा ने बताया कि सदर प्रखंड के 641 पारा शिक्षकों की सूची निर्वाचन कार्यालय के लिए […]
बीइइओ ने किया संकुल साधन सेवियों के साथ बैठक एमडीएम बंद नहीं होनी चाहिए : बीइइओगिरिडीह. सदर प्रखंड के बीइइओ सह प्रखंड कार्यक्रम केंद्र समन्वयक अबुल बफा ने सदर बीआरसी में संकुल साधन सेवियों के साथ बैठक की. अबुल बफा ने बताया कि सदर प्रखंड के 641 पारा शिक्षकों की सूची निर्वाचन कार्यालय के लिए भेज दी गयी है. इस सूची में महिला पारा शिक्षिकाएं भी शामिल हैं. सूची भेजने के लिए निर्वाचन कार्यालय से निर्देश दिया गया था. बैठक में उन्होंने स्वच्छता संबंधी अद्यतन प्रतिवेदन फोटो के साथ जमा करने का सख्ती से निर्देश दिया. इसके अलावा शौचालय, किचन शेड, पेयजल, रैंप व बिजली कनेक्शन के बारे में भी विद्यालयवार सूची जमा करने की बात कही. साथ ही पुस्तक उठाव की जांच रिपोर्ट के साथ-साथ नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रपत्र जमा करने तथा शैक्षणिक वातावरण दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया. बीइइओ ने असैनिक कार्य की समीक्षा की और कहा कि किसी भी स्तर पर एमडीएम बंद नहीं होनी चाहिए. बैठक में बीइइओ मथुरा प्रसाद पांडेय, संकुल साधनसेवी दीपक राय, कामता प्रसाद, सदानंद प्रजापति, रवींद्र कुमार, मनमीत गुप्ता, मदन मोहन सिंह, उपेंद्र पांडेय, प्रदीप विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद थे.