छापामारी में जावा महुआ जब्त
चित्र परिचय-29. जब्त जावा महुआ और नष्ट किये गये डब्बे के साथ धनवार पुलिस राजधनवार. धनवार के खेरवानी में मंगलवार को पुलिस ने जावा महुआ जब्त कर भारी मात्रा में शराब के डब्बे को नष्ट कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर खोरीमहुआ के एसडीओ रविशंकर विद्यार्थी ने छापामारी का निर्देश […]
चित्र परिचय-29. जब्त जावा महुआ और नष्ट किये गये डब्बे के साथ धनवार पुलिस राजधनवार. धनवार के खेरवानी में मंगलवार को पुलिस ने जावा महुआ जब्त कर भारी मात्रा में शराब के डब्बे को नष्ट कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर खोरीमहुआ के एसडीओ रविशंकर विद्यार्थी ने छापामारी का निर्देश दिया. कार्यपालक दंडाधिकारी नरेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में उत्पाद निरीक्षक रंजन कुमार ने मदन साव नामक व्यक्ति के शराब भट्ठी में मंगलवार की दोपहर छापामारी की. उत्पाद विभाग के कर्मियों ने 19.5 क्विंटल जावा महुआ तथा 40 लीटर शराब जब्त कर उसे नष्ट कर दिया. भारी मात्रा में शराब के डब्बे को भी नष्ट करने के बाद शराब की भट्ठियां तोड़ दी. इस दौरान भट्ठी का संचालक भागने में सफल रहा. छापामारी टीम में धनवार थाना के एएसआइ लालमुनि राम, सियाराम पंडित, कृष्णनंदन प्रसाद समेत पुलिस के कई जवान शामिल थे.