छठ पूजा व मुहर्रम को ले शांति समिति की बैठक
देवरी. छठ पूजा व मुहर्रम को ले मंगलवार को देवरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसआइ नवल किशोर मिश्रा ने की. बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में छठ पर्व एवं मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दोनों पर्व के अवसर पर शराब की बिक्री पर रोक लगाने […]
देवरी. छठ पूजा व मुहर्रम को ले मंगलवार को देवरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसआइ नवल किशोर मिश्रा ने की. बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में छठ पर्व एवं मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दोनों पर्व के अवसर पर शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की. बैठक में बीडीओ रवींद्र चौधरी, पूर्व विधायक बलदेव हाजरा, एसआइ उत्तम कुमार उपाध्याय, सिमोन राय, ढाले उरांव, एएसआइ विश्वनाथ उरांव, मुखिया रामसागर राय, लीलावती देवी, हरेकृष्ण मुरारी शर्मा, इसमाइल अंसारी, संगम यादव, कृष्ण मुरारी तिवारी, श्याम राय, उपेंद्र महथा, विजय दास, शहादत अंसारी आदि मौजूद थे.