अलग-अलग घटना में तीन घायल
गिरिडीह. जिले के गांडेय व अहिल्यापुर में हुई अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग घायल हो गये. पहली घटना गांडेय की है. गांडेय में बाइक से आ रहे पचंबा निवासी मो शाहिद गिर गया. उसे गंभीर चोट आयी. बाद में कुछ लोगों ने शाहिद को अस्पताल में भरती कराया. गंभीर अवस्था में शाहिद को रेफर कर […]
गिरिडीह. जिले के गांडेय व अहिल्यापुर में हुई अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग घायल हो गये. पहली घटना गांडेय की है. गांडेय में बाइक से आ रहे पचंबा निवासी मो शाहिद गिर गया. उसे गंभीर चोट आयी. बाद में कुछ लोगों ने शाहिद को अस्पताल में भरती कराया. गंभीर अवस्था में शाहिद को रेफर कर दिया गया. इसी तरह अहिल्यापुर के लछुडीह में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. इस घटना में सुल्तान मियां व सैरून खातून घायल है. दोनों ने तजमुन मियां, मंसूर मियां आदि पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.