भाजपा की पूंजी है कार्यकर्ता : स्वर्णकार

चित्र परिचय: बेंगाबाद. बेंगाबाद के पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि कार्यकर्ता ही भाजपा की पूंजी है. उनके बदौलत ही पार्टी मजबूत होती है. श्री स्वर्णकार बुधवार को बेंगाबाद स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. कहा कि सरिया में आयोजित भाजपा की रायशुमारी केंद्र व प्रदेश नेतृत्व का सराहनीय कदम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:04 PM

चित्र परिचय: बेंगाबाद. बेंगाबाद के पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि कार्यकर्ता ही भाजपा की पूंजी है. उनके बदौलत ही पार्टी मजबूत होती है. श्री स्वर्णकार बुधवार को बेंगाबाद स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. कहा कि सरिया में आयोजित भाजपा की रायशुमारी केंद्र व प्रदेश नेतृत्व का सराहनीय कदम है. अमेरिका जैसे देशों के आधार पर कार्यकर्ताओं का चयन पार्टी हित में सार्थक साबित होगा. कार्यकर्ताओं के मनोबल व भावनाओं का ध्यान रख पार्टी नेतृत्व में उम्मीदवार चुनने का जो मौका दिया, इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भाजपा झारखंड में बहुमत की सरकार बनायेगी. भाजपा नेता रामरतन राम ने कहा कि जनता जान चुकी है कि झारखंड में विकास भाजपा से ही संभव है. मौके पर महेंद्र प्रसाद वर्मा, शिवपूजन राम, दशरथ प्रसाद सिंह, सुबोध गुप्ता, अकबर अंसारी, हारूण रसीद आदि लोग मौजूद थे. इसके पूर्व श्री स्वर्णकार ने कई गांवों का दौरा भी किया.

Next Article

Exit mobile version