कोयलांचल में धूमधाम से संपन्न हुआ महापर्व छठ

गिरिडीह. गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र में धूमधाम के साथ महापर्व छठ मनाया गया. बनियाडीह स्थित छठ तालाब में उदयगामी सूर्य एवं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इस दौरान भव्य तरीके से लाइट्स की सजावट की गयी थी. युवा संघर्ष समिति कोपा एवं सार्वजनिक छठ पूजा समिति बनियाडीह की ओर से छठ व्रतियों के लिए उत्तम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:04 PM

गिरिडीह. गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र में धूमधाम के साथ महापर्व छठ मनाया गया. बनियाडीह स्थित छठ तालाब में उदयगामी सूर्य एवं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इस दौरान भव्य तरीके से लाइट्स की सजावट की गयी थी. युवा संघर्ष समिति कोपा एवं सार्वजनिक छठ पूजा समिति बनियाडीह की ओर से छठ व्रतियों के लिए उत्तम व्यवस्था की गयी थी. अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सीसीएल प्रबंधन द्वारा तालाब की सफाई करायी गयी थी. इधर अकदोनी, चिलगा, करमाटांड़, मटरूखा, सेंट्रलपीट, गादीश्रीरामपुर, मोहनपुर, टिकोडीह, पुरनानगर समेत कई इलाकों में छठ महापर्व धूमधाम के साथ संपन्न हो गया. गुरुवार को लोगों ने एक दूसरे के घरों में जाकर प्रसाद ग्रहण किया.

Next Article

Exit mobile version