मुहर्रम : सातवीं आज, खड़े किये जायेंगे मुहम्मदिया निशान
गिरिडीह. गुरुवार को मदीने (करबला) की मिट्टी इमामबाड़ा में रखने की रस्म के साथ शहादत का पर्व मुहर्रम शुरू हो चुका है. शनिवार को मुहर्रम की सातवीं के मौके पर करबला व इमामबाड़ों में फातिहा के बाद मुहम्मदिया निशान खड़े किये जायेंगे. मुहर्रम को ले मुसलिम बहुल गांवों में इमामबाड़ा व करबला की साफ सफाई […]
गिरिडीह. गुरुवार को मदीने (करबला) की मिट्टी इमामबाड़ा में रखने की रस्म के साथ शहादत का पर्व मुहर्रम शुरू हो चुका है. शनिवार को मुहर्रम की सातवीं के मौके पर करबला व इमामबाड़ों में फातिहा के बाद मुहम्मदिया निशान खड़े किये जायेंगे. मुहर्रम को ले मुसलिम बहुल गांवों में इमामबाड़ा व करबला की साफ सफाई व रंग रोगन का कार्य अंतिम चरण में हैं. मुसलिम युवा मुहर्रम को ले अखाड़ा में अपने खेल करतब की नुमाइश को ले तैयारी कर रहे हैं. शाम ढलते ही मुहम्मदिया डंके की आवाज व या अली या हुसैन के नारे गूंजने लगे हैं. शहर के बरवाडीह, बुढि़याखाद, सेंट्रलपीट, पचंबा, तेलोडीह, बोड़ो, मोहनपुर, मुसलिम बाजार, स्टेशन रोड, कुरैशी मुहल्ला समेत विभिन्न क्षेत्रों में मुहर्रम की व्यापक तैयारी की गयी है. शनिवार को करबला व इमामबाड़ा में फातिहा के उपरांत दोपहर बाद इमामबाड़ों में मुहम्मदिया निशान खड़े किये जायेंगे. गांडेय प्रतिनिधि के अनुसार मुहर्रम को ले ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक तैयारी की गयी है. शुक्रवार को महेशमुंडा करबला मैनेजिंग कमेटी के मो रहमान, मो इम्तियाज, मो अनवर, मो शब्बीर आदि के नेतृत्व में करबला का रंग रोगन व साफ-सफाई की गयी. बड़कीटांड़ इमामबाड़ा में भी रंग-रोगन कराया गया. इधर, मुहर्रम को ले फुलजोरी, पहरीडीह, घाटकुल, अहारडीह, परमाडीह, दलवाडीह, रक्सकुट्टो समेत विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक तैयारी की गयी है.