महेशमुंडा अंजुमन कमेटी की बैठक आज

गांडेय. मुहर्रम की 11वीं को महेशमुंडा फुटबॉल मैदान में आयोजित अखाड़ा प्रतियोगिता की सफलता को ले शनिवार को एक बैठक रखी गयी है. यह जानकारी अंजुमन कमेटी के मो रहमान व मुख्तार मिर्जा ने संयुक्त रूप से दी. बताया कि अखाड़ा प्रतियोगिता को ले आहूत बैठक में कार्यक्रम की तैयारी पर विचार-विमर्श किया जायेगा. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:05 PM

गांडेय. मुहर्रम की 11वीं को महेशमुंडा फुटबॉल मैदान में आयोजित अखाड़ा प्रतियोगिता की सफलता को ले शनिवार को एक बैठक रखी गयी है. यह जानकारी अंजुमन कमेटी के मो रहमान व मुख्तार मिर्जा ने संयुक्त रूप से दी. बताया कि अखाड़ा प्रतियोगिता को ले आहूत बैठक में कार्यक्रम की तैयारी पर विचार-विमर्श किया जायेगा. बैठक में टरमुंडा मदरसा निगरानी समिति के अध्यक्ष मुमताज अंसारी, उप मुखिया मो अशफाक, अंजुमन कमेटी के सदर-सेकरेटरी व सदस्य समेत स्थानीय युवा कमेटी के मो मकसूद व अन्य सदस्य भाग लेंगे.