मलेरिया व पीलिया से पीडि़त व्यक्ति की मौत
गांडेय. मलेरिया व पीलिया से पीडि़त एक व्यक्ति की मौत शुक्रवार को इलाज के दौरान हो गयी. मृतक गांडेय प्रखंड के जामजोरी पंचायत के पंसस नजरुल हक का भाई नैमुल हक (35 वर्ष) बताया जाता है. इस संबंध में पंसस नजरुल हक ने बताया कि मलेरिया व पीलिया से पीडि़त नैमुल को इलाज के लिए […]
गांडेय. मलेरिया व पीलिया से पीडि़त एक व्यक्ति की मौत शुक्रवार को इलाज के दौरान हो गयी. मृतक गांडेय प्रखंड के जामजोरी पंचायत के पंसस नजरुल हक का भाई नैमुल हक (35 वर्ष) बताया जाता है. इस संबंध में पंसस नजरुल हक ने बताया कि मलेरिया व पीलिया से पीडि़त नैमुल को इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया था. शुक्रवार को इलाज के क्रम में उसके मुंह व नाक से खून आने के बाद वह बेहोश हो गया. चिकित्सकों के लाख प्रयास के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका. मौत की सूचना से गांव में मातम है.