डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

चित्र परिचय: 12- टूर्नामेंट का उद्घाटन करते अतिथि देवरी. ख्वाजा गरीब नवाज सदाबहार क्लब परसाटांड़ द्वारा परसाटांड़ मैदान में तीन दिवसीय डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत गुरुवार की देर रात हुई. उद्घाटन जिप सदस्य गीता हाजरा, पंसस राधा देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व झामुमो नेता प्रदीप हाजरा द्वारा बल्लेबाजी व झाविमो नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:05 PM

चित्र परिचय: 12- टूर्नामेंट का उद्घाटन करते अतिथि देवरी. ख्वाजा गरीब नवाज सदाबहार क्लब परसाटांड़ द्वारा परसाटांड़ मैदान में तीन दिवसीय डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत गुरुवार की देर रात हुई. उद्घाटन जिप सदस्य गीता हाजरा, पंसस राधा देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व झामुमो नेता प्रदीप हाजरा द्वारा बल्लेबाजी व झाविमो नेता सत्यनारायण दास द्वारा गेंदबाजी कर किया गया. मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष कुरबान अंसारी, सचिव रामनारायण दास, झामुमो नेता अकबर अंसारी, झाविमो के नासीरउद्दीन अंसारी, कांग्रेस के अर्जुन तुरी, मुखिया प्रतिनिधि डॉ अजीम अंसारी, पंसस प्रतिनिधि मुन्ना तिवारी आदि मौजूद थे. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में चतरो ने सुखदेव महुआ को पराजित कर दिया. मैच में निर्णायक गोविंद रविदास व अब्बास अंसारी थे. गणक हैदर व उद्घोषक गोपाल रंजन थे. टूर्नामेंट के सफल में संचालक डॉ अजीम अंसारी, मुन्ना तिवारी, अध्यक्ष नासीरउद्दीन अंसारी, सचिव रशीद अंसारी, फारूक अंसारी, सफीक अंसारी, मंजूर अंसारी आदि अपना योगदान दे रहे हैं. अन्य मैच में जलखरियोडीह की टीम को नावाडीह की टीम ने, लताकी को हरला ने, बटिया (चकाई-बिहार) को पुरनाबथान, बैरिया को चकमंजो, चतरो धमाल को खसलोडीह, बजगुंदा को पतरवा, पतालडीह को एकदुवारी, कासीडीह को खरियोडीह, पुरनाबथान जूनियर को बेंगाबाद की टीम ने हराया.

Next Article

Exit mobile version