जनता बदलाव के मूड में : राजेश
माले नेता ने किया पीरटांड़ के कई गांवों का दौरागिरिडीह. भाकपा माले के राजेश सिन्हा ने शुक्रवार को पीरटांड़ प्रखंड के खरपोका, चिरकी समेत कई इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से जन संपर्क कर माले की नीति व सिद्धांत से अवगत कराया. सभी दल द्वारा जनता को सिर्फ बरगलाने का काम किया […]
माले नेता ने किया पीरटांड़ के कई गांवों का दौरागिरिडीह. भाकपा माले के राजेश सिन्हा ने शुक्रवार को पीरटांड़ प्रखंड के खरपोका, चिरकी समेत कई इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से जन संपर्क कर माले की नीति व सिद्धांत से अवगत कराया. सभी दल द्वारा जनता को सिर्फ बरगलाने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास कैसे हो इस पर किसी का ध्यान नहीं है. श्री सिन्हा ने कहा कि माले गरीबों, शोषितों के अधिकार की लड़ाई लड़ते आ रही है. गिरिडीह विस क्षेत्र की जनता बदलाव के मूड में है. मौके पर मजहर अली, मो. मंसूर, नितेश सराक, दीपक लाल, सुरेश मुर्मू आदि उपस्थित थे.