बिछड़े हाथी का तांडव जारी
पीरटांड़. प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में गुरुवार की रात बिछड़े हाथी का तांडव जारी रहा. झरहा गांव के लोग रतजगा कर अपनी जान माल की रक्षा कर रहे हैं. बीती रात हाथी ने आंगनबाड़ी केंद्र में धावा बोला और खेत में लगे धान की फसल को नष्ट कर दिया. विरेंद्र किस्कू व मंगू किस्कू ने […]
पीरटांड़. प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में गुरुवार की रात बिछड़े हाथी का तांडव जारी रहा. झरहा गांव के लोग रतजगा कर अपनी जान माल की रक्षा कर रहे हैं. बीती रात हाथी ने आंगनबाड़ी केंद्र में धावा बोला और खेत में लगे धान की फसल को नष्ट कर दिया. विरेंद्र किस्कू व मंगू किस्कू ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है. हाथी को लेकर गांव में दहशत है.