हज यात्रियों का हुआ अभिनंदन

गांडेय. आजमीने हज को गये हज यात्रियों की वापसी पर जगह-जगह हाजियों का स्वागत सह अभिनंदन किया गया. शुक्रवार को टरमुंडा मदरसा निगरानी समिति के अध्यक्ष मुमताज अंसारी ने वापस लौटे गिरनियां के हाजी मो इदरीश, बुधुडीह के हाजी मो मकसूद, हाजी गुलाम नबी, हाजी रहमान समेत अन्य का फूल माला देकर स्वागत किया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:05 PM

गांडेय. आजमीने हज को गये हज यात्रियों की वापसी पर जगह-जगह हाजियों का स्वागत सह अभिनंदन किया गया. शुक्रवार को टरमुंडा मदरसा निगरानी समिति के अध्यक्ष मुमताज अंसारी ने वापस लौटे गिरनियां के हाजी मो इदरीश, बुधुडीह के हाजी मो मकसूद, हाजी गुलाम नबी, हाजी रहमान समेत अन्य का फूल माला देकर स्वागत किया. इस दौरान मो अख्तर, मो रकीब, मो नसीम समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version